Thursday, January 15, 2026

दुर्ग शहर जिला कांग्रेस ने मनायी शहीद वीर नारायण की पुण्यतिथि

दुर्ग। आज शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री धीरज बाकलीवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के गौरवशाली जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा—
शहीद वीर नारायण सिंह—छत्तीसगढ़ का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी
वीर नारायण सिंह जी केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, अपितु पूरे भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत थे।
उन्होंने 1857 से पहले ही अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
उनका संघर्ष केवल राजनीतिक स्वतंत्रता का नहीं, बल्कि—
किसानों के अधिकारों, गरीबों की आजीविका,और समाज में समानता के लिए था।

जिस समय अंग्रेज अनाज को जबरन रोके बैठे थे और लोग भूखे मर रहे थे, तब वीर नारायण सिंह जी ने जनता को भोजन उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल पेश की।
उनका बलिदान इस बात का प्रतीक है कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई हमेशा जनता की एकता और साहस से ही जीती जाती है।

धीरज बाकलीवाल जी का वक्तव्य—संघर्ष से नेतृत्व तक
कार्यक्रम में बोलते हुए श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि अन्याय के विरुद्ध खड़ा होना ही सच्ची देशभक्ति है।
उन्होंने कहा “वीर नारायण सिंह जी ने जनता के हक के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। उनका साहस, त्याग और लोक-कल्याण की भावना हर कांग्रेसी के लिए मार्गदर्शक है।”
धीरज बाकलीवाल जी ने अपने जीवन के अनुभवों पर भी संक्षेप में प्रकाश डाला।
साधारण परिवार से निकलकर विद्यार्थी जीवन में ही सामाजिक मुद्दों में सक्रिय होने से लेकर, आज जिला कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व संभालने तक—यह यात्रा संघर्ष, त्याग और सेवा से भरी रही है।
वे सदैव—गरीबों की समस्याओं,
किसानों के अधिकार, युवाओं की बेरोजगारी, और आम जनता के बुनियादी मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक प्रेरणा ऐसे ही महान सेनानियों से मिली है जिनकी लड़ाई जनता की भलाई के लिए थी।

अंत में बाकलीवाल ने कहा
“यदि हम वीर नारायण सिंह जी के आदर्शों को अपने जीवन और राजनीति में उतार सकें, तभी उनके बलिदान का सच्चा सम्मान होगा।”
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करें और जनता की आवाज़ बनकर न्याय तथा अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहें।
धीरज बाकलीवाल अलताफ अहमद, अजय मिश्रा,राजकुमार पाली महिप सिंह भुवाल भोला महोबिया, राजकुमार नारायणी, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज,नासिर खोखर नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, प्रेमलता साहू पोषण साहू,भास्कर कुंडले गौरव उमरे,कल्याण सिंह ठाकुर, आनंद देव ताम्रकार, शिशिर कसार ,के डी देवांगन, अनीश रज़ा इंदरपाल भाटिया माहेश्वरी ठाकुर मनोज सिंह गुरदीप भाटिया आरिफ रजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें