Thursday, January 15, 2026

धमधा नगर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त — मुख्य मार्ग की नालियाँ गंदगी से अटीं, कही पाइप फटा

पार्षद रमन लाल यादव ने जताई नाराज़गी

नगर प्रशासन की लापरवाही पर उठाए सवाल, तुरंत सफाई की मांग

धमधा। धमधा नगर की मुख्य सड़कों की नालियाँ गंदगी और पानी से लबालब भरी पड़ी हैं तो कही जाम है इसी समस्या को लेकर नगर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद रमनलाल यादव ने नगर परिषद प्रशासन को पत्र लिखकर तत्काल सफाई कराने की मांग की है।

पार्षद रमन लाल यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि शहर की गंदगी और बरसाती पानी की निकासी का प्रमुख मार्ग पूरी तरह जाम पड़ा हुआ है, जिससे नालियों का पानी सड़कों पर फैलकर बदबू और गंदगी फैला रहा है। नागरिकों को रोज़ाना इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर पालिका के अधिकारी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे, जिसके कारण पूरे नगर में अस्वच्छता फैल रही है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा निगरानी न किए जाने की बात भी पत्र में लिखी गई है।

पार्षद यादव ने आगे कहा कि अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जांच नहीं कर रहे, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई इलाकों में नालियों से पानी सड़कों पर बह रहा है और लोगों को दुर्गंध व मच्छरों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कलेक्टर दुर्ग से जनदर्शन के माध्यम से इस बात की शिकायत की और नगर प्रशासन से निवेदन किया है कि धमधा नगर के मुख्य मार्ग दुर्ग तक की दोनों किनारों की नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएँ, ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके।

वही यादव ने बताया कि आए दिन प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में तालाबों की गंदगी और नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर जो खबरें प्रकाशित हो रही हैं, वे पूरी तरह सत्य हैं। पूरा नगर गंदगी से बदहाल है। वर्तमान प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को कुछ हद तक शुरू किया है, यह सराहनीय कदम है, परंतु यह अभियान लगातार जारी रहना चाहिए, तभी नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह पाएगी।

यदि सफाई नियमित रूप से नहीं हुई तो आने वाले समय में हैजा, मलेरिया, डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। और इसके जिम्मेदार केवल एसी तुम में बैठकर योजना बनाने वाले अधिकारी रहेंगे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें