धमधा। धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नालियाँ कई दिनों से जाम पड़ी हुई हैं। प्लास्टिक झिल्ली, डिस्पोज़ल और अन्य कचरों से भरी इन नालियों से तेज़ बदबू उठ रही है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल की सफाई पिछले कई हफ्तों से नहीं की गई है। नालियों में जमा गंदगी से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यहां की स्थिति इतनी खराब है कि बदबू से लोगों को उल्टी तक होने लगी है।
वहीं नगर पंचायत धमधा की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक ओर नगर पंचायत अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर बेहतर व्यवस्था का ढोल पीट रहे हैं, तो दूसरी ओर अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर गंदगी फैली हुई है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमन लाल यादव, जो वर्तमान में जीवन दीप समिति के सदस्य हैं, ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि “जहां लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा होनी चाहिए, वहीं बीमारी फैलाने वाली स्थिति उत्पन्न हो रही है।” यादव ने पूर्व में भी सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत अधिकारियों की लापरवाही पर आपत्ति जताई थी और कलेक्टर को शिकायत की थी।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सफाई करवाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और आसपास के नागरिकों को राहत मिल सके।




