सोमनी। सोमनी के प्रतिष्ठित राजपूत परिवार और राजनांदगांव जिले की सबसे बुजुर्ग नागरिक श्रीमती कला देवी राजपूत का ११६वर्ष की आयु में गत दिनों देवलोक गमन हो गया था।

उनका समाजिक रीतिरिवाज से मंगलवार को ही ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया था।१८दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने स्वर्गीय कला राजपूत के परिजनों से भेंटकर परिवार के सेवाभाव सराहा और मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की





