सूरजपुर। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड के दौरान डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड की सलामी ली और जवानों के वेश-भूषा, अनुशासन तथा परेड की गुणवत्ता का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों से परेड की कमांड दिलवाई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासकीय वाहनों की स्थिति की समीक्षा की तथा आरक्षक चालकों को मेंटेनेंस डे पर अनिवार्य रूप से वाहनों की आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराने को कहा।
जवानों की समस्याएँ सुनीं, त्वरित निराकरण के निर्देश
परेड के उपरांत डीआईजी व एसएसपी ठाकुर ने पुलिस जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से कहा—
“आप सभी में काम करने की क्षमता बहुत है। दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के साथ काम करेंगे तो पुलिसिंग और मजबूत होगी। अच्छे कार्यों से ज्ञान और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।”
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को थाना कार्यों की नियमित जांच करने की सलाह दी, ताकि व्यवस्था और अधिक प्रभावी बन सके।
अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, तथा जिले के थाना-चौकी प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





