(वरिष्ठ पत्रकार सुरेश महापात्रा के फेसबुक वाल से) जगदलपुर। बस्तर के शोषण की सच्चाई जानने की इच्छा है तो जगदलपुर से रायपुर नेशनल हाईवे का हाल देख लीजिए…
सड़क की दुर्दशा के बावजूद बस्तर के जनप्रतिनिधि जिस तरह से मौन हैं उससे लगता है बड़े नेताओं तक नेशनल हाइवे के अफसर मुँह बंद रखने की कीमत चुकाते हैं।
या यह भी संभव है कि बस्तर के बेचारे बेज़ुबान जनप्रतिनिधि इतने काबिल हैं कि उन्हें जनता की तकलीफ़ समझ ही नहीं आ रही है।
आप आसना से निकलते हैं और परचनपाल टोल गेट से पहले मोड़ पर एक बेसाख़्ता पुल पर सड़क के बिखरे हिस्से वाहन को झटके का एहसास कराते हैं… और लगता है कि यह संदेश है नेशनल हाईवे आपका टोल रोड पर स्वागत करता है…

इसके बाद झटके और झटकों की श्रृंखलाएं आपका इंतज़ार करती हैं… भगवान की असीम कृपा से आपकी यात्रा पूरी होती है…
हालाँकि आसना के आगे कुछ जगहों पर डामरीकरण कॉप लगाने का दृश्य दिखाई दिया… काम ऐसा हो रहा है मानो भरे मन से कोई एहसान दिखाने की कोशिश हो…
हाईवे की टोल सड़क की मरम्मत की मर्यादा तार-तार हो रही है… Nitin Gadkari ji आपके National Highways के अफसर मोटा गए हैं… आप पर भरोसा है कि भ्रष्टाचार का पैसा आप तक नहीं पहुंचाया जा रहा होगा…




