Saturday, January 17, 2026

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 44.83 लाख की लागत से बने ‘पुलिस चौकी साकेत’ के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया

मुंगेली जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम….


मुंगेली। ज़िले में नागरिक सुरक्षा, त्वरित पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस (गृह) विभाग द्वारा निर्मित पुलिस चौकी साकेत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण दिनांक 19.11.2025 को आगर खेल परिसर, मुंगेली में भव्य समारोह के बीच किया गया।

नव-निर्मित चौकी भवन 44.83 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जो साकेत सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति को मजबूत करेगा तथा कानून-व्यवस्था की प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।


सरकार सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

लोकार्पण के पश्चात अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि—
“पुलिस विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आधुनिक और सुदृढ़ सुविधाओं से पुलिस बल प्रभावी ढंग से जन-सेवा कर पाएगा।”

उन्होंने पुलिस चौकी साकेत को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।


वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस गरिमामय अवसर पर—

जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार (IAS)

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS)
उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आधुनिक चौकी भवन क्षेत्रवासियों को त्वरित, पारदर्शी एवं सुलभ पुलिस सेवा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।


जन-भागीदारी के साथ सफल आयोजन

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और नए पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया।


ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें