Thursday, January 15, 2026

सीएसवीटीयू एकीकृत राज्यस्तरीय गतका प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया साहस, संतुलन और पारंपरिक युद्धकला का कौशल

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू), भिलाई द्वारा आयोजित एकीकृत राज्यस्तरीय गतका (Gatka) खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विश्वेश्वरैया भवन में किया गया। इस अनोखी पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और फार्मेसी महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में विवि के खिलाड़ियों के अलावा हम चक्र गोविंद के शस्त्र विद्या अखाड़ा (एचसीजीके) दुर्ग द्वारा गतका खेल के प्रोत्साहन एवं प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हुए गतका खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आकर्षक प्रस्तुति दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अरूण अरोरा रहे। उन्होंने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने उद्बोधन में कहा—“गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन युद्धकला का जीवंत प्रतीक है। इस कला में अनुशासन, आत्मरक्षा और संयम की भावना निहित है। सीएसवीटीयू द्वारा इस परंपरा को तकनीकी शिक्षण संस्थानों में बढ़ावा देना गर्व की बात है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के निदेशक डॉ. पंकज मिश्रा ने की। उन्होंने कहा—“गतका जैसे खेलों से विद्यार्थियों में साहस, संतुलन और आत्मविश्वास का विकास होता है। यह खेल युवाओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता सिखाता है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेतराम निषादराज पूर्व उपाध्यक्ष मत्स्य महासंघ छत्तीसगढ़ वरिष्ठ खेल अधिकारी
शेषनारायण साहू, विश्वविद्यालय टीम चयनकर्ता कोच द्वय हरविंदर सिंह एवं राहुल रेड्डी, तथा पर्यवेक्षक वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव रहे। अंपायर व रेफरी – अवतार सिंह, हरमीत सिंह, ध्यान सिंह, मनप्रीत सिंह व राहुल रेड्डी रहे। आयोजन की जिम्मेदारी आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने निभाई, उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने तलवार, ढाल और लाठी के साथ गतका के पारंपरिक आक्रमण एवं प्रतिरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया। पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में मुकाबले अत्यंत रोमांचक और अनुशासनपूर्ण रहे। निर्णायक मंडल ने प्रदर्शन, गति, संतुलन और तकनीक के आधार पर विजेता खिलाड़ियों का चयन किया।

समापन समारोह में महिला वर्ग में विजेता किरत कौर व देविका साहू को स्वर्ण पदक एवं उपविजेता मिताली ठाकुर व नूरी को रजत पदक वहीं पुरूष वर्ग में विजेता दिनेश चौधरी व राज चौधरी को स्वर्ण पदक एवं उपविजेता सर्वधाम मीरी व अक्षय कुमार को रजत पदक विशिष्ट अतिथि नेतराम निषादराज पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मत्स्य महासंघ छत्तीसगढ़ व विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज के करकमलों से प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अंत में विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा सीएसवीटीयू विश्वविद्यालय गतका टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें किरत कौर आरसीईटी भिलाई, मिताली ठाकुर जीपी दुर्ग, देविका साहू आरआईटी रायपुर, अभिषेक कुमार टंडन सीसीईटी भिलाई, राज चौधरी आरआईटी रायपुर,दिनेश कुमार सीएसवीटीयू यूटीडी , सर्वधाम मीरी सीईसी बिलासपुर का चयन किया गया है जो आगामी अखिल भारतीय एवं पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में पारंपरिक संगीत, खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें