Thursday, January 15, 2026

नेशनल हेराल्ड केस को अदालत द्वारा रद्द करना सत्य की जीत – दीपक बैज

भाजपा और मोदी-शाह के षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया

मोदी, राहुल गांधी से डरते है इसीलिए ईडी से झूठा केस बनाया

रायपुर । नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की एफआईआर को अदालत ने रद्द कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एक बार फिर सत्य की जीत हुई। इस फैसले से साबित हो गया कि मोदी-शाह और भाजपा का षड़यंत्र था। हेराल्ड मामले में इस निर्णय से साफ हो गया कि कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन  सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस साफ तौर पर राजनीति से प्रेरित था, जो भाजपा सरकार की बढ़ती निराशा की वजह से था, क्योंकि कांग्रेस पार्टी पिछले 11 सालों से लगातार उसकी नाकामियों को सामने ला रही थी। जैसे ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की वोट चोरी का पर्दाफाश किया, भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों जिसमें ईडी भी शामिल है, के पास नए आरोप खत्म हो गए। जब तथ्य कम पड़ गए, तो नाटक शुरू हो गए, चुनिंदा मुकदमे चलाए गए, नए आरोप लगाए गए और राजनीतिक विरोधियों को हमेशा कटघरे में खड़ा रखने की एक पतली सी कोशिश की गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी और भाजपा के षड़यंत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया था। ईडी सत्ता की गुलाम बन चुकी है इसे भंग कर दिया जाना चाहिये। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट मोदी के डर को दिखाता है। अदालत के फैसले से साबित हो गया कि जिस मुखरता से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मोदी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे है, जनता की आवाज उठा रहे है, उससे घबरा कर मोदी सरकार ने ईडी के माध्यम से यह षड़यंत्र रचा था। भाजपा की केंद्र सरकार दबाव की राजनीति कर रही है। वह सोच रही है कि ईडी, सीबीआई, आईटी और सुरक्षाबलों को आगे कर कांग्रेस के द्वारा जनता के हित में उठाये जाने वाली आवाज को दबा देंगे। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का नेतृत्व भाजपा की इन दमनकारी नीति से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस देश की जनता के हित में देश के लोकतंत्र को बचाने के लिये संघर्ष करती रहेगी, न झुकेगी और न ही रूकेगी। अदालत के फैसले से साबित हो गया कि भाजपा विपक्ष को दबाने षड़यंत्र कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में एफआईआर रद्द करके कोर्ट ने भाजपा की परेशान करने की पॉलिटिक्स को करारा जवाब दिया है, और उसकी पॉलिटिकल बदले की भावना और विपक्ष को परेशान करने की उसकी बिना सोचे-समझे की कोशिशों को सामने लाया है। भाजपा सरकार ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए गांधी परिवार को लगातार निशाना बनाया है, लेकिन गांधी परिवार कभी नहीं झुकेगा, क्योंकि वे सच के साथ मजबूती से खड़े है। एफआईआर रद्द करने से साफ पता चलता है कि भाजपा की पॉलिटिक्स बदले की भावना, डराने-धमकाने, परेशान करने और डर फैलाने पर आधारित है, जो क्रिमिनल सोच वाले लोगों के इशारे पर की जाती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लगातार पांच दिनों तक 50 घंटे की पूछताछ एक पॉलिटिकल विच-हंट के अलावा और कुछ नहीं थी, जिसका कांग्रेस पार्टी ने सीधे सामना किया। अब एफआईआर रद्द होने के साथ यह एक बार फिर साबित हो गया कि सच की जीत हुई है और सच की हमेशा जीत होगी।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें