दुर्ग। पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के लाखो बिजली उपभोक्ताओं के हित में महत्वपूर्व फैसला लेते हुवे 400 यूनिट तक की बिजली खपत में हाफ बिजली बिल योजना लागू किया था लेकिन कुछ माह पूर्व ही वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाखो उपभोक्ताओं के जेब का परवाह न करते हुवे उक्त 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करते हुवे सिर्फ 100 यूनिट बिजली में ही हाफ बिजली प्रदान करने का निर्णय ले लिया गया।
इस निर्णय का विरोध करते हुवे प्रदेश भर में अनेकआन्दोलन भी हुआ था। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण ने तो मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को लालटेन सौप कर विरोध दर्ज कराया था, पूरे प्रदेश में उक्त निर्णय के खिलाफ आन्दोलन के बाद से बैकफुट पर आई भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत मामूली बढ़ोतरी करते हुवे 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट किया गया है जो ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है उक्त बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक बिजली बिल में हाफ योजना को पुनः बहाल करने की मांग तथा भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल के नाम पर छत्तीसगढ की जनता के साथ किये जा रहे लगातार अन्याय के खिलाफ दिनांक 24.11. 2025 दिन- सोमवार को सुबह 11 बजे बिजली ऑफिस के सामने पटेल चौक दुर्ग में ऊंट के मुंह में जीरा खिला-कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
ऊंट को जीरा खिला कर प्रदर्शन करने का पूरे देश मे यह पहला मामला होगा। काँग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने अधिक अधिक संख्या में शामिल होने लोगो से आग्रह किया है।




