(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”) खैरागढ़ : केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते कांग्रेस नेतृत्व पर की जा रही कथित कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 2 दिसंबर को टेम्पो चौक पुराना बस स्टैंड खैरागढ़ में प्रधानमंत्री एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन किया जाएगा।।
कांग्रेस संगठन का आरोप है कि केन्द्र की मोदी सरकार सत्ता के दुरुपयोग से विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है।।
पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का गलत उपयोग कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है।।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया गया है।।
इसी क्रम में खैरागढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र सरकार की कार्रवाई का विरोध दर्ज कराएंगे।
जिला, ब्लॉक और शहर कांग्रेस कमेटियों ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक, पुर्व विधायक, नगर एवं पंचायत प्रतिनिधियों, मोर्चा–प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और सोशल मीडिया टीम सहित बड़े स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि विरोध प्रदर्शन को व्यापक स्वरूप दिया जा सके।।
जिला अध्यक्ष कोमल दास साहू ने कहा कि यह आंदोलन लोकतांत्रिक मूल्यों एवं विपक्ष की आवाज़ को दबाने के प्रयासों के खिलाफ है।।
कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने इस प्रकार की कार्रवाई बंद नहीं की तो विरोध और तेज़ किया जाएगा।।
