एसआईआर की निगरानी के लिए कांग्रेस बनाये संयोजक, हर दिन जिला कार्यालय को देना होगा रिपोर्ट

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जारी किया संयोजको की लिस्ट

दुर्ग। विशेष गहन पुनरीक्षण (एआईआर) के लिए दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस ने कमर कस ली है। जिले के सभी ब्लॉक में संयोजक तैनात किए गए हैं। हर ब्लॉक क्षेत्र में एक संयोजक बनाया गया है जो अपने अपने संयोजन क्षेत्र में कार्य करेंगे। संयोजक नियुक्ति के सम्बंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आदेश जारी किए है।

मतदाता सूची की गड़बड़ियां दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग एसआईआर करवा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि एसआईआर के बहाने मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जुटा है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम निर्वाचन सूची से न कटे और गलत अपात्र मतदाताओं के नाम काटे जाएं। कांग्रेस की कोशिश नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की भी है। कांग्रेस ने इस पूरे अभियान में तेजी लानी शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंडल स्तर तक तैयार हुए संगठन को इस पूरी प्रक्रिया में जुटा दिया गया है। इसके अलावा हर ब्लॉक में लोगों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में एसआईआर का संयोजक बनाया गया है जो ब्लॉक अध्यक्ष एवं बूथ लेबल एजेंट के सीधे संपर्क में रहेगा।

हर दिन देनी होगी रिपोर्ट
एसआईआर की प्रक्रिया में हर दिन जिला कांग्रेस कार्यालय को रिपोर्ट देने संयोजको को निर्देश दिए गए हैं। सभी को निर्देश हैं कि वे हर दिन बीएलओ द्वारा सौंपे जा रहे प्रपत्रों का मिलान करें। बूथों पर पात्र और अपात्र मतदाताओं की संख्या का मिलान करें। इसकी सूचना बीएलओ को तो दें ही, साथ ही जिला मुख्यालय को भी सूचित करें कि उनके क्षेत्र में मतदाताओं के परीक्षण की क्या स्थिति है।

इन्हें बनाया गया संयोजक
काँग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर द्वारा जारी सूची के अनुसार जामगांव-आर ब्लॉक के संयोजक राजेश ठाकुर, पाटन ब्लॉक संयोजक मोहन साहू, कुम्हारी ब्लॉक संयोजक मनहरण यादव, भिलाई-3 चरोदा ब्लॉक संयोजक श्रीकांत वर्मा, अहिवारा-शहर ब्लॉक संयोजक नागमणि साहू, अहिवारा-ग्रामीण ब्लॉक संयोजक उमेश साहू, जामुल ब्लॉक संयोजक कमलेश साहू, दुर्ग-ग्रामीण ब्लॉक संयोजक प्रहलाद वर्मा, धमधा ब्लॉक संयोजक धर्मेन्द्र साहू को बनाया गया है।

Exit mobile version