जगदलपुर। दंतेश्वरी मंदिर में माता सरस्वती के प्रधान पुजारी एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी घड़ी सुधारक एवं विक्रेता रामचंद्र रथ जी का 81 वर्ष की आयु में देवलोक गमन हो गया है।
वे बीते तीन महीने से बीमार थे। इस समय उनका उपचार रायपुर के बालाजी हास्पिटल में चल रहा था।
उन्होंने अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्रियों के साथ पोता-पोती, नाती-नातिन का भरा पूरा परिवार छोड़ा है।
वे रथ परिवार के सबसे बड़े पुत्र थे।
