Friday, January 16, 2026

आत्मनिर्भर बनाने छोटू ने माता बहनों को दी दोना पतल बनाने की मशीन

भिलाई। सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की पहल पर माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से माताओं-बहनों को 2 नग दोना-पत्तल मेकर मशीनें सप्रेम भेंट की गईं।

समिति द्वारा लगभग 15 दिनों की प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसके पश्चात उन्हें ये मशीनें उपलब्ध कराई गईं ताकि वे अपने जीवन में स्वयं की मेहनत से आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें।

माताओं-बहनों ने इस सार्थक प्रयास एवं सहयोग के लिए इंद्रजीत सिंह के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर समिति के मलकित सिंह ‘लल्लू, जोगा राव, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह निम्मे , डॉ हरजिंदर सिंह, शाहनवाज कुरैशी, राम , साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, अन्य पदाधिकारीगण, सदस्य एवं माताएँ-बहनें उपस्थित रहीं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें