भिलाई। शिको काई कराते इंटरनेशनल इंडिया के बैनर तले आज इस्पात क्लब सेक्टर-5 भिलाई में छत्तीसगढ़ शिको काई कराते डू एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश कराते संघ के गठन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक इंडिया चीफ शिहान भारत शर्मा के निर्देशन और मार्गदर्शन में आयोजित की गई तथा इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षकों, प्रतिनिधियों और कराते पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सर्वसम्मति से हुए निर्णय में अध्यक्ष पद पर डी रमेश, उपाध्यक्ष पद पर जी अमर और हर्षा साहू, सचिव पद पर मुरली सिंह भारद्वाज, सह सचिव पद पर कमल पूजन और शशांक गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद पर बिलासपुर के खेत्रो महानंद को चुना गया। कार्यकारिणी में अनीस मनिहार रायपुर, रमेश प्रधान रायपुर, तुलसी सपहा रायपुर, डी राजेश दुर्ग, शिवा निर्मलकर बिलासपुर, सुमित खोटे शक्ति, अविनाश बंजारे कोरबा, विशाल पाठले जांजगीर, अपना चक्रवर्ती दुर्ग, अमित मंडल रायगढ़, संतोष यादव कवर्धा, नरेंद्र साहू कवर्धा, जय प्रकाश साहू राजनांदगांव, किरण साहू बलौदाबाजार, दीपक दास सारंगढ़, रोशन लकड़ा जशपुर और मनीष मरावी पेंड्रा मरवाही को स्थान दिया गया।

बैठक में शिहान भारत शर्मा ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कहा कि नवगठित टीम छत्तीसगढ़ में कराते खेल को अधिक संगठित, सुदृढ़ और ऊर्जावान बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करेगी। खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, आत्मरक्षा पर आधारित शिविर, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी तथा नई प्रतिभाओं की खोज जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ की कराते टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। बैठक सौहार्दपूर्ण और सफल वातावरण में सम्पन्न हुई।