कृषि विभाग के बीज निगम की जमीन पर साथी बाजार के नाम पर व्यावसायिक उपयोग अस्वीकार – छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन

छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार की योजना साथी बाजार रूवांबांधा स्थित कृषि विभाग के बीज निगम की 3 हेक्टेयर जमीन में बनाने का निर्णय शासन ने लिया है जो किसानों को अस्वीकार है, साथी बाजार का निर्माण अन्यत्र नजूल या निगम के स्वामित्व वाली भूमि पर किया जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक एड राजकुमार गुप्त ने बताया है कि पूर्व में बीज निगम का फार्म उतई मुख्य मार्ग पर स्थित था जिस पर इंटरनेशनल कालोनी बना दिया गया है बदले में कम कीमत वाला पीछे की जमीन दी गई थी और अब बीज निगम के लगभग 40 हेक्टेयर भूमि के 3 हेक्टेयर जमीन पर केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत व्यावसायिक उपयोग वाले साथी बाजार बनाने का निर्णय शासन प्रशासन ने लिया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता भविष्य में बाजार का विस्तार होगा तब कृषि विभाग के 40 हेक्टेयर भूमि का व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता है।

राज्य बीज निगम द्वारा कृषि उपजों के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्नत और गुणवत्ता युक्त बीजों का विकास होता है जिसका लाभ किसानों को होता है जिससे किसानों को वंचित होना पड़ सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की ओर से शासन प्रशासन को शीघ्र ज्ञापन सौंपा जाएगा और साथी बाजार का निर्माण अन्यत्र करने की मांग की जायेगी।

Exit mobile version