छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा धमाका! 41 जिलों में नई कमेटी – नए कप्तान मैदान में,

संगठन को दी गई जबरदस्त ट्यूनिंग….

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज संगठनात्मक स्तर पर सबसे बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए प्रदेश के 41 जिलों में नई जिला कमेटियों की घोषणा कर दी। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी यह सूची प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली साबित हो रही है।

नई टीम में कई नए चेहरे, कई अनुभवी खिलाड़ी और कुछ अचानक किए गए बदलाव साफ संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर अभियान मोड में आ चुकी है।
प्रदेश भर में संगठन को नई ऊर्जा, नई दिशा और नई धार देने की तैयारी पूरी तरह दिखाई देती है।


कांग्रेस ने बदले 40 जिलों के कप्तान – यह है पूरी धमाकेदार लिस्ट

कांग्रेस ने एक साथ छत्तीसगढ़ के 40 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। हर जिले के नए नेताओं को संगठन विस्तार, बूथ मैनेजमेंट और आगामी राजनीतिक मोर्चों की कमान सौंपी गई है। देखें पूरी सूची—

बलौद – चंद्रेश कुमार हिरवानी

बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे

बलरामपुर – एडवोकेट हरिहर प्रसाद यादव

बस्तर ग्रामीण – प्रेमशंकर शुक्ला

बेमेतरा – आशीष छाबड़ा

भिलाई शहर – मुकेश चंद्राकर

बीजापुर – लालू राठौर

बिलाईगढ़–सरायगढ़ – तारा चंद देवांगन

बिलासपुर शहर – सिद्धांशु मिश्रा

बिलासपुर ग्रामीण – महेंद्र गंगोत्री

दंतेवाड़ा – सलीम राजा उस्मानी

धमतरी – तारिनी चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण – धीरज बकलीवाल

दुर्ग शहर – राकेश ठाकुर

गरियाबंद – सुखचंद बेसरा

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही – गजमती भानु

जगदलपुर शहर – सुशील कुमार मौर्य

जशपुर – राजेश अग्रवाल

जांजगीर–चांपा – यू. डी. मिन्ज

कांकेर – बसंत यादव

कवर्धा – नवीन जायसवाल

खैरागढ़–छुईखदान–गंडई – कोमल दास साहू

कोंडागांव – रवि घोष

कोरबा शहर – मनोज चौहान

कोरबा ग्रामीण – प्रदीप कुमार गुप्ता

कोरिया – मुकेश कुमार राठौर

महासमुंद – द्वारिकाधीश यादव

मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर – अशोक श्रीवास्तव

मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी – सुरजीत सिंह ठाकुर

मुंगेली – घनश्याम प्रसाद वर्मा

नारायणपुर – राजेश कुमार दीवान

रायगढ़ शहर – शाखा यादव

रायगढ़ ग्रामीण – नागेंद्र नेगी

रायपुर शहर – श्रीकुमार शंकर मेनन

रायपुर ग्रामीण – राजेंद्र पप्पू बंजारे

राजनांदगांव शहर – जितेंद्र उदय मुदलियार

राजनांदगांव ग्रामीण – विपिन यादव

सक्ति – रश्मि गाभेल

सुकमा – हरीश लखमा

सूरजपुर – शशि सिंह कोराम

सरगुजा – बालकृष्ण पाठक


कांग्रेस की रणनीति की पढ़ाई— क्या है बड़ा संदेश?

🔻 नए चेहरों को मौका देकर पार्टी ने दिखाई युवाओं पर भरोसा
🔻 मजबूत जिलों में अनुभवी नेताओं से ग्राउंड को फिर से सक्रिय करने की तैयारी
🔻 कमजोर जिलों में बदलाव कर बनाया गया चुनावी बैलेंस
🔻 बदलाव का टाइमिंग बताता है कि कांग्रेस अब मिशन-2028 मोड में आ चुकी है


पीछे की कहानी: 24 अकबर रोड से रातों-रात फायनल हुई लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक यह सूची पिछले कई हफ्तों से समीक्षा में थी। सभी जिलों में प्रदर्शन, सामाजिक समीकरण और कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर नई कमेटी को फाइनल किया गया।


Exit mobile version