Breaking News संजय रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर ईडी का छापा :……..

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कस्टम मिलिंग और मनी लर्निंग के मामले में आज सुबह सुबह सूर्यकांत के बेहद करीबी सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर और रायपुर में संजय रहेजा के घर दबिश दी। रायपुर के रहेजा ग्रुप और बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम अलग-अलग टीम एक साथ दबिश दी ।

रायपुर रियल एस्टेट में रहेजा ग्रुप का अच्छा-खासा नाम है। ED की टीम ने रहेजा ग्रुप के जवाहर नगर स्थित निवास को घेरा है।

छापा कोल स्कैम में मनी लेयरिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। ED की दो टीमों ने बिलासपुर के क्रांतिनगर में छापा मारा है।

वहाँ कोल कारोबार से जुड़े सुलतानिया ग्रुप और मीनाक्षी सेल्स को कवर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी सूर्यकांत तिवारी के कनेक्शन पर हुई है। हालांकि ईडी की और से इस बारे में को जानकारी नहीं दी गई है। ED ने रायपुर में अलग अलग स्कैम में रियल एस्टेट से जुड़े लोगों से पूछताछ की है, पर रहेजा ग्रुप का नाम पहली बार आया है। जवाहर नगर के जिस मकान पर छापेमारी की गई, वहां संजय रहेजा, हरीश रहेजा और परिवार रहता है।

Exit mobile version