केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर मौन हैं भाजपा सांसद, सुविधाओं के नाम पर केवल घोषणा और शिलान्यास

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर मौन साधने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सांसद दलीय चाटुकारिता में छत्तीसगढ़ का अहित कर रहे हैं, नया रायपुर अटल नगर में नयें ऐम्स के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने 50 एकड़ जमीन अधिग्रहीत करके केंद्र सरकार को निः शुल्क उपलब्ध कराया है लेकिन नए एम्स के निर्माण के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक फूटी कौड़ी जारी नहीं किया है। आयुष्मान योजना की राशि दुर्भावना पूर्वक रोक दी गई है, वैक्सीन, उपकरण और दवाएं समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, पीएम ।ठभ्प्ड योजना के तहत राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण केंद्र का शिलान्यास 6 दिसंबर 2023 को किया गया था, आगे कुछ हुआ नहीं लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल घोषणा और शिलान्यास तक ही सीमित रह गया है। मोदी और शाह के सामने भाजपा सांसदों की बोलती बंद है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा के नेता मंत्री एक ही काम का श्रेय दो-दो बार ले लेते हैं लेकिन जनता को लाभ कुछ होता नहीं। पिछले 4 साल से छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय छय नियंत्रण संस्थान का दावा भाजपाई कर रहे हैं, पहले मांडवीया स्वास्थ्य मंत्री थे फिर जेपी नड्डा बने, दोनों ने छत्तीसगढ़ की जनता से छल किया, नाम पट्टीका और वृक्ष लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ लिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा नेताओं की दुर्भावना और अर्कमण्यता से छत्तीसगढ़ में तमाम केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाएं दम तोड़ रही है, एम्स रायपुर में डॉक्टर और विशेषज्ञों का अभाव है, नर्स और टेक्नीशियन की कमी लगातार बनी हुई है, नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते पिछले दो महीनो से केंद्रीय कुष्ठ अस्पताल में मरीजों की भर्ती बंद है, फंड के अभाव में मलेरिया नियंत्रण के कार्यक्रम बाधित हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद कुंभकर्णीय नींद से जाग नहीं रहे।

Exit mobile version