दुर्ग बार का जलवा — 4 अधिवक्ता बने परिषद सदस्य
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद, बिलासपुर के प्रतिष्ठित चुनाव का बहुप्रतीक्षित परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया गया है। दुर्ग जिले के लिए यह परिणाम किसी बड़ी जीत से कम नहीं, क्योंकि दुर्ग अधिवक्ता संघ के 4 दिग्गज अधिवक्ता भारी मतों से विजयी घोषित हुए हैं।
विजयी अधिवक्ता:
➡️ नरेन्द्र सोनी
➡️ संतोष कुमार वर्मा
➡️ उत्तम चंदेल
➡️ बादशाह प्रसाद सिंह
ये चारों अब छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद बिलासपुर के सदस्य होंगे। चुनाव 30 सितंबर को पूरे प्रदेश की बार एसोसिएशनों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था, जिसमें दुर्ग बार से कुल 13 अधिवक्ता चुनाव मैदान में थे।
परिणाम आते ही दुर्ग अधिवक्ता संघ में जश्न का माहौल छा गया— मिठाइयाँ बंटी, बधाइयाँ दी गईं और नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
संघ के पदाधिकारियों —
अध्यक्ष नीता जैन,
उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी,
महिला उपाध्यक्ष उमा भारती साहू,
सचिव रविशंकर सिंह,
कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल,
सह सचिव राकेश यादव,
ग्रंथालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव,
क्रीड़ा-सांस्कृतिक सचिव रविशंकर मानिकपुरी,
तथा कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नई टीम को हार्दिक बधाई दी।
यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज ने दी है।
