सीएमओ ने नियमों को रौंदा… परिषद की अनुमति बिना कर दी मनमानी कटौती!
अहिवारा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर—नगर पालिका के सीएमओ पर बड़े वित्तीय घोटाले का आरोप लगा है। नियमों के तहत जहां अधिकारी को अधिकतम 1 लाख रुपये तक की कटौती की अनुमति होती है, वहीं इस सीएमओ ने सीधे 1 करोड़ 17 लाख रुपये काटकर सनसनी फैला दी है।
और हैरान करने वाली बात—जब सवाल पूछा गया तो बयान दिया:
“मुझे राज्य शासन के अधिकारी ने आदेश दिया है।”
यह बयान स्वयं सरकार को बदनाम करने जैसा माना जा रहा है।
दूसरा बड़ा धमाका — 50% कमीशन मांगने का वायरल ऑडियो!
इसी सीएमओ का प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा 50% कमीशन मांगने का ऑडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पुलिस ने कई बार तलब किया, लेकिन अधिकारी हर बार भाग गया… पेश ही नहीं हुआ।
जनप्रतिनिधि का सीधा अल्टीमेटम:
“ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत बर्खास्त करो।
अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसे अदालत में घसीटूंगा।
जिसने आदेश दिया होगा, उसे भी कटघरे में खड़ा करूंगा।”
नगर पालिका, परिषद और प्रशासन तीनों में हड़कंप!
1 करोड़ 17 लाख की अवैध कटौती ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिषद की स्वीकृति के बिना इतनी बड़ी राशि काटना सीधा भ्रष्टाचार और शक्ति का दुरुपयोग माना जा रहा है।
