Thursday, January 15, 2026

भिलाई इस्पात संयंत्र के एथलीटों का एशिया स्तर पर शानदार प्रदर्शन

भिलाई। चेन्नई में 05 नवम्बर से 09 नवम्बर तक आयोजित 23वीं एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिलाई इस्पात संयंत्र के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश और संयंत्र का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र से गंगेश्वर देवांगन (एसएमएस -2), सुरेश कुमार पुसरिया (कोक ओवन), प्रवीण कुमार चाफले (कोक ओवन), भागवत राम नेताम (एसपी-2) एवं ज्ञान सिंह (मेडिकल) ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विशेष रूप से, गंगेश्वर देवांगन ने 60+ आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर देश एवं संयंत्र का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर गंगेश्वर देवांगन ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन न केवल उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है, बल्कि भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत करता है।

एथलीटों की इस उपलब्धि पर क्रीड़ा, संस्कृति एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के उप महाप्रबंधक एवं ओलंपियन राजेन्द्र प्रसाद, उप प्रबंधक अभिजीत भौमिक, बीएसपी एथलेटिक क्लब के उपाध्यक्ष एवं सहायक महाप्रबंधक परविंदर तथा सेल एथलेटिक अकादमी के कोच अनिरुद्ध ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

उल्लेखनीय हैं कि 23वीं एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेसन ऑफ इंडिया ने किया था जो वर्ल्ड मास्टर्स एथेलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें