छठ महापर्व की तैयारी में जुटा भिलाई नगर निगम

बैकुण्ठधाम तालाब बना श्रद्धा, सौंदर्य और संकल्प का प्रतीक — पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा और विधायक रीकेश सेन के प्रयासों से बदल गई तस्वीर

भिलाईनगर (अखिलेश सिंह, बंटी)। छठ महापर्व के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा शहरभर में सफाई और सौंदर्यीकरण की मुहिम तेज कर दी गई है। विशेष रूप से जोन क्रमांक 03 के बैकुण्ठधाम तालाब में युद्धस्तर पर सफाई और सजावट का कार्य जारी है। यह वही स्थल है जहाँ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु सूर्य उपासना के लिए एकत्र होते हैं।

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने पावर हाउस जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सब्जी मार्केट एवं बैकुण्ठधाम तालाब का निरीक्षण किया। दीपावली के बाद बढ़ी बाजार गतिविधियों से फैले कचरे को तुरंत हटवाया गया और सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीम लगाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएमएफ मद से निर्माणाधीन सुलभ शौचालय की प्रगति भी देखी गई। अधिकारियों ने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर व्यापारियों एवं नागरिकों को सुविधा देने के निर्देश दिए।

बैकुण्ठधाम तालाब — छठ महापर्व का प्रतीक स्थल

भिलाई का बैकुण्ठधाम तालाब न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि अब यह श्रद्धा, संकल्प और विकास का प्रतीक बन चुका है। नगर निगम भिलाई के पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा ने वर्षों से यहाँ छठ महापर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया है। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण की नींव रखी और इसे आधुनिक स्वरूप देने में अहम भूमिका निभाई।

रीकेश सेन ने निभाई गंगाजल की सौगंध

पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार रीकेश सेन ने जनता के बीच गंगाजल की सौगंध खाकर यह प्रण लिया था कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो सबसे पहले बैकुण्ठधाम तालाब का विकास करेंगे।

चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद रीकेश सेन ने अपने इस वचन को निभाते हुए उसी गंगाजल की मर्यादा को सम्मान दिया। उनके नेतृत्व में तालाब के सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा और साफ-सफाई जैसे कार्यों की शुरुआत की गई।

आज वही बैकुण्ठधाम तालाब एक स्वच्छ, सुंदर और धार्मिक रूप से आलोकित स्थल के रूप में उभर चुका है — जहाँ इस वर्ष हजारों श्रद्धालु छठ महापर्व का उल्लासपूर्वक आनंद लेने जा रहे हैं।

छठ पर्व की तैयारी पूर्ण, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़

जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तालाब से पूजा सामग्री व कचरे को हटाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र बंजारे, श्याम ठाकुर, जोनल विनोद एवं महफूज उपस्थित रहे।

Exit mobile version