Thursday, January 15, 2026

रिकेश सेन MLA वाटर की सप्लाई शुरू…

भिलाई।सेक्टर 6 स्थित सतनाम भवन में पावन गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर सेवा और संवेदना का संदेश देते हुए रिकेश सेन MLA वॉटर की सुविधा पहुंचाई गई।

रिकेश ने कहा कि यह पहल केवल जल उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं, बल्कि जनसेवा के उस संकल्प की सशक्त अभिव्यक्ति है, जिसमें हर आयोजन, हर अवसर पर जनता की जरूरतें प्राथमिकता बनें। मनखे-मनखे एक समान के सिद्धांत पर चलते हुए यह प्रयास समाज के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें