भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक अध्यक्ष भिलाई इस्पात मजदूर संघ दिनेश पांडे के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं( एम& यु) बीके बेहरा के साथ आयोजित की गई जिसमें गेट में हो रही है असुविधा से निपटने के लिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रदीप पाल ने मांग की बीएसपी कर्मचारियों को जनरल शिफ्ट में आधा घंटा पहले 5 बजे छोड़ा जाए जिससे आवागमन के रास्ते हो रही असविधा से छुटकारा मिल सके उसके बाद ठेका श्रमिकों को छोड़ जाए क्योंकि गेट में इतनी भीड़ हो जाती है जिसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। उप महासचिव हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा संयंत्र के भीतर ओवरलोड एवं अतिरिक्त लंबाई के ट्रको के परिवहन पर रोक लगाने की मांग की।
मुर्गा चौक से लेकर मेंन गेट तक ट्रकों की दो लाइन लगती है जिससे आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है कई बार मांग करने के बाद भी आज तक निराकरण नहीं किया गया है हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ट्रकों को वहां से हटाया जाए।
उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि संयंत्र के अंदर पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सुअरों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे हमेशा गाड़ी टकराने की आशंका रहती है मेंन गेट में रात में गाय बैठी रहती हैं एक दुर्घटना में कर्मी की पिछले साल मौत हो चुकी है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए इन्हें संयंत्र के बाहर किया जाए।

उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा ने कहा कि कैंटीन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि संयंत्र कर्मियों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ एवं चाय उपलब्ध हो सके जिसे मुख्य महाप्रबंधक ने स्वीकार करते हुए शीघ्र ही कैंटीन की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने संयंत्र में सुलभ शौचालय की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की इस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि संयंत्र 10 सुलभ शौचालय जिसे शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है।
उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा ने मांग की की ठेका श्रमिकों का शोषण किया जाता है जिसमें हजारों ठेका श्रमिकों को उचित बोनस और उचित वेतन नहीं दिया जाता है उनका शोषण पर पाबंदी लगाया जाए। प्लांट में रेस्ट रूम की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाए। शारदा गुप्ता ने कहा कि बिल्डिंग 2 में गाड़ियों को रखने स्टैंड की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाए बरसात के दिनों में पानी के भराव की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय आईपी मिश्रा वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी प्रदीप पाल आरके सोनी मृगेंद्र कुमार नेहरू साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।