भिलाई नगर आयुक्त ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया, नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने आज जोन-5 के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्यान, टेनिस कोर्ट, डोम शेड निर्माण स्थल और बीएसपी क्षेत्र के जर्जर क्वार्टरों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का तत्काल लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निरीक्षण और दिशा-निर्देश

  • उद्यान:
    • निर्मित स्टेज का तत्काल संधारण।
    • पौधारोपण की नियमित देखभाल और सिंचाई।
    • खराब पड़े बोर का तत्काल मरम्मत।
  • टेनिस कोर्ट:
    • खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों के उपयोग हेतु तैयार करने के निर्देश।
    • कोर्ट की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश।
  • डोम शेड निर्माण स्थल:
    • कार्य को नियमानुसार और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश।
  • बीएसपी क्षेत्र के जर्जर क्वार्टर:
    • इनका उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवास निर्माण के लिए करने की संभावना पर चर्चा।
    • बीएसपी से शीघ्र पत्राचार कर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश।

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी

इस निरीक्षण में जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक अभियंता श्वेता महेश्वर, उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों को तत्काल और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता हो, ताकि नगर की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ और सभी के लिए सुलभ बनी रहें।

Exit mobile version