मंगलवार 13 जनवरी की *संध्या अग्निशमन एवं *आपातकालीन सेवा दुर्ग*
खुर्सीपार गेट के पहले दो ट्रकों का आपसी में टकराव होने के कारण एक ट्रक जो कि टायर बनाने का ऑयल लेकर जा रहा था चेन्नई की ओर जिसमें टकराव होने से ऑयल लीकेज होना चालू हो गया समय पर अग्निशमन कर्मचारियों की 3 दमकल वाहन पहुंचकर लगातार स्टनबाई में रहकर सुरक्षा दृष्टि हेतु रुकी हुई है ताकि आग ना लग सके।




