बीएकेएस भिलाई चुनाव

अध्यक्ष, महासचिव पद के लिए प्रचार तेज
सभी प्रत्याशियों ने तेज किया जनसम्पर्क

भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए मतदान 7 दिसम्बर रविवार को होना है।
दोनो पदो के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में है।
अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष अमर सिंह का मुकाबला बीआरएम के निरंजन कुमार के साथ है। वही महासचिव पद के लिए धमनभट्टी विभाग के किशोर कुमार साहु का मुकाबला सेक्टर 9 अस्पताल के ओमप्रकाश मार्कोले के बीच है।
चारो प्रत्याशी बीएकेएस को ग्राउण्ड पर सक्रिय करने का वादा कर रहे है तथा सेल प्रबंधन से हर फोरम पर फाईट करने का दंभ भर रहे है। यूनियन की चुनाव समिति ने रविवार को होने वाले चुनाव की सभी तैयारी पुरी कर ली है। बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर आदि का प्रबंध कर लिया गया है।
मतदान स्थल सेक्टर 3, अखाड़ा मैदान का शहीदअग्निवीर सांस्कृतिक मंच का कार्यालय है।

निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए चुनौतियाँ

1 . बीएकेएस को ग्राउण्ड पर और मजबूत करना, संगठन की गतिविधि को कर्मचारियों के बीच ले जाना।
2 . बीएसपी तथा सेल प्रबंधन की निगेटीव कर्मचारी विरोधी भूमिका को हर फोरम पर उठाना।
3 . संगठन के विरोध कार्यक्रम को लगातार आयोजित करवाना।
4 . बीएसपी प्रबंधन के विरुद्ध , सभी जायज मूद्दो पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाना।
5 . कर्मचारियों के सभी जायज मूद्दे जैसे वेज रीविजन, एरियर, इंसेंटीव, बोनस, स्थांतरित कर्मचारियों के मुद्दो के लिए संघर्ष तेज करना।
6 . बीएसपी कर्मियों के लोकल मूद्दो को हल कराने के लिए बीएसपी प्रबंधन पर दवाब डालना तथा नही मानने पर आंदोलन तेज करना।

बयान
बीएकेएस , बीएसपी की एक मात्र यूनियन है जिसके सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से हो रहा है। बीएकेएस में सभी पद के लिए कोई भी यूनियन सदस्य दावा कर सकता है । ऐसी प्रक्रिया बाकि यूनियनो में नही है।
सूनील शर्मा, चुनाव पदाधिकारी बीएकेएस भिलाई।

Exit mobile version