Thursday, January 15, 2026

अयान मोहंती ने जीता कराटे में सिल्वर मेडल…

भिलाई 6 से 8 जनवरी तक रायपुर छत्तीसगढ़ में स्कूल स्तरीय नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में सेक्टर 7 इस्पात क्लब के अयान मोहंती भिलाई डी ए वी हुड़कों के कक्षा 6 वी के छात्र ने अपने वर्ग के कराटे में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीता ।इस्पात क्लब सेक्टर 7 के कराटे प्रशिक्षक . अमर से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के जिला उपाध्यक्ष एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव चन्ना केशवलू ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक से मुलाक़ात कर विजेता खिलाड़ी एवं उनके कोच को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह खेल खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे और देश और प्रदेश का नाम ऊँचा करेंगे ।इस अवसर पर कराटे कोच एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे ।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें