Thursday, January 15, 2026

BREAKING: नंदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकट्टी में ATM चोरी

भिलाई – दुर्ग। बुधवार – गुरुवार की रात्रि 02 बजे के करीब नंदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकट्टी में ATM उखाड़ कर TATA 407 में चोरी कर ले जाने के दौरान मकान मालिक के जाग जानें की वजह से चोर गिरोह TATA 407 में ATM छोड़ कर भाग खड़े हुए मकान मालिक की सूचना पर नंदनी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर TATA 407 वाहन व ATM को जप्त कर लिया पुलिस के अनुसार चोरी में TATA 407 का उपयोग किया गया है उपरोक्त वाहन गनियारी चौकी जेवरा सिरसा से चोरी होना बताया जाता है इतना ही नहीं चोरो ने ATM कक्ष में लगा CCTV में स्पे मार दिया था पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें