Saturday, January 17, 2026

मनरेगा बचाओ संग्राम की भर्रेगांव से सुरगी तक कांग्रेस की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मजदूरों की ताकत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली केंद्र सरकार – दीपक बैज

रायपुर। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत शनिवार को राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम भर्रेगांव से पदयात्रा की शुरुआत की गई। इस जन आंदोलन की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने की। भर्रेगांव से शुरू हुई यह पदयात्रा मोखला, आरला, बुची भरदा, कोटराभाटा होते हुए लगभग सात किलोमीटर का सफर तय कर सुरगी पहुंची। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत कर जन आंदोलन में शामिल होते चले । पदयात्रा में भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे गूंजते रहे।

पदयात्रा के सुरगी में आयोजित विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, श्रमिक और मनरेगा हितग्राही शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर मनरेगा को समाप्त करने का गंभीर आरोप लगाया। मोदी सरकार की नीतियां सीधे तौर पर मजदूर विरोधी हैं और मनरेगा को समाप्त करना इसी का हिस्सा है। मनरेगा बंद होने का मतलब है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला है। यह योजना सिर्फ एक सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों के जीवन का सहारा है। विश्व की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने का ताना बाना पहले से बना चुकी थी। मनरेगा कानून था काम की गारंटी थी, जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी। नए प्रावधानों के तहत इसे 60ः40 के अनुपात में बांट दिया गया है, यानी राज्यों पर सीधा वित्तीय बोझ डाल दिया गया है। छ.ग. सरकार के पास तो काम होने के बाद भुगतान का पैसा नहीं तो रोजगार कहां प्रारंभ करवा पाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अब केंद्र सरकार तभी राशि जारी करेगी, जब राज्य पहले 50 प्रतिशत मैचिंग ग्रांट जमा करें। जबकि देश के अधिकांश राज्यों की वित्तीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में साफ है कि यह व्यवस्था जानबूझकर मनरेगा को असफल बनाने के लिए लाई गई है। जैसे-जैसे राज्यों पर बजट का दबाव बढ़ेगा, वैसे-वैसे मनरेगा को बंद करने की मजबूरी पैदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी के विचारों को मिटाने और देश के मजदूरों से काम का अधिकार छीनने की सोची-समझी साजिश है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को खत्म करने की इस साजिश के खिलाफ मजदूरों के हक की लड़ाई पूरी ताकत से कांग्रेस लड़ेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार को धान खरीदी के मामले में भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों को पहले खाद के लिए, फिर पंजीयन के लिए अब धान टोकन के लिए परेशान रही है यहां तक किसानों को चोर साबित कर रही है और जिस प्रकार से प्रदेश के 14 मुसवाओ ने पहले कवर्धा में 7 करोड़ का फिर महासमुंद में 6 करोड़ का फिर बस्तर में धान को खाने का काम किया है ऐसे मुसवाओ को बंद करने के लिए कांग्रेस जल्द ही पिंजरे में बंद करेगी। राज्य सरकार को आप लोगों ने 2 साल देख लिए हैं जिसमें चार बार बिजली की दर बढ़ाकर महंगाई की मार दी है वही 1000 महतारी वंदन के नाम पर 3000 बिजली बिल देकर जनता को लूटने का काम कर रही है। छ.ग. में कानून व्यवस्था की बदहाली के चलते गांव गांव में शराब बेचने और नकली दवाई बिक रही है।

सभा को विधायक दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, गिरीश देवांगन, विपिन यादव एवं जितेंद्र ने संबोधित किया अंत में उपस्थित जन समूह ने दीपक बैज के सुर में सुर मिलाते ऐलान किया कि मनरेगा बचाओ संग्राम को पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन को व्यापक किया जाएगा। पदयात्रा में प्रमुख रुप से प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, दीपक दुबे, दीपक मिश्रा, थानेश्वर पाटिला, बृजेश शर्मा, छन्नी साहू, भुनेश्वर बघेल, भागवत साहू,रमेश राठौर, कुतुबुद्दीन सोलंकी, पदम कोठारी, नवाज़ खान, रूपेश दुबे, मेहुल मारू, आफताब आलम,हेमा देशमुख, गुलाब वर्मा, महेंद्र यादव, विभा साहू, पंकज बांधव, वीरेंद्र बोरकर, चित्रलेखा वर्मा, चुम्मन साहू, संतोष पिल्ले, इकरामुद्दीन सोलंकी, कमलजीत पिंटू, प्रदीप शर्मा,रोहित चंद्राकर, टिकेश साहू, राममूरत वर्मा, चेतन भानुशाली, लक्ष्मण साहू, अब्दुल कलाम, हरीश भंडारी, प्रेम चंदेल, राहुल तिवारी, रितेश मेश्राम, अशोक फडणवीस, सुग्रीव साहू, मूलचंद जैन, शुभम पांडे, तुकज साहू, दिलीप चंद्राकर, शिशुपाल भारती, वीरेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं आम जनता शामिल थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें