दो अलग अलग मामले में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 04 शराब कोचिया गिरफ्तार
- आरोपीगण के कब्जे से कुल 110 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब सहित दो मोटर सायकल जप्त,
- अपराधों की रोकथाम के लिये अवैध शराब, जुआ ,सट्टा और नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी,
- जिला केसीजी पुलिस टीम छुई खदान पुलिस के द्वारा विगत 15 दिनों में थाना छुईखदान क्षेत्र में 14 जुआरियों, 02 सटोरियों, 09 शराब कोचियाओं के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही किया गया,
- असामाजिक तत्वों की शिकायतें आने से 14 आरोपियों के विरूध्द धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया,
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू” जिला ब्यूरो चीफ खैरागढ़)
खैरागढ़ : अपराधों पर अंकुश लगाने छुईखदान पुलिस के द्वारा जारी मुहिम के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल भेलवाघाट विक्रमपुर मार्ग ग्राम बुढानभाठ में रेड कार्यवाही किया गया ।। आरोपीगण 01. हिरेन्द्र यादव पिता हेमलाल यादव उम्र 22 साल, 02. खिलेश यादव पिता रामलखन यादव उम्र 23 साल साकिनान ग्राम विक्रमपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) के कब्जे से 50 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 10000/ रूपये एवं मोटर सायकल क्र0 सीजी 08 जेड 5973 किमती 35000/ रूपये कुल कीमती 45000/ रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपीगण हिरेन्द्र यादव एवं खिलेश यादव के विरूध्द अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

पुनः घटना स्थल भेलवाघाट विक्रमपुर मार्ग ग्राम बुढानभाठ में रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपीगण 01. महेश धुर्वे पिता टहलराम धुर्वे उम्र 23 साल साकिन विक्रमपुर थाना छुईखदान जिला केसीजी छ0ग0, 02. उदय धुर्वे पिता परषोत्तम धुर्वे उम्र 19 साल साकिन ग्राम कुर्रूभाठ थाना गातापार जिला केसीजी (छ0ग0) के कब्जे से 60 बल्क लीटर हाथ भठ्ठी का कच्ची महुआ शराब किमती 12000/ रूपये एवं मोटर सायकल क्र0 सीजी 08 ए.एच. 7064 किमती 40000/ रूपये कुल जुमला रकम 52000/ रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपीगण महेश धुर्वे एवं उदय धुर्वे के विरूध्द अपराध क्रमांक 14/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया।।
जिला केसीजी पुलिस टीम के द्वारा विगत 15 दिनों में थाना छुईखदान क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण में 09 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर कुल 123.580 बल्क लीटर कीमती 26580 रूपये एवं 02 नग मोटर सायकल कीमती 75000 रूपये जप्त किया गया।। जुआ एक्ट के 03 प्रकरण में 14 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर कुल 15850 रूपये जप्त किया गया तथा सट्टा एक्ट के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों के विरूध्द कुल 3010 रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया एवं लगातार असामाजिक तत्वों पर शिकायतें आने से कुल 12 प्रकरण में 14 आरोपियों के विरूध्द धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।।
जिला केसीजी पुलिस की अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशाखोरी जैसे सामाजिक बुराई के विरुद्ध मुहिम चलाकर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।।




