उड़ीसा के कलिंगा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा की गई है। इस प्रतियोगिता में गर्ल्स वर्ग के मुकाबले 15 जनवरी तथा बॉयज वर्ग के मुकाबले 19 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ टीम में मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली के विद्यार्थियों आरुषि साहू (गर्ल्स वर्ग) एवं यश गुप्ता (बॉयज वर्ग) का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या मिस सजीथा थम्बी एवं निदेशक एस. सजीव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं दुर्ग रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष साजन सुधाकरन, सचिव जयप्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ. विनय पितांबरन सहित सभी पदाधिकारियों ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।




