Thursday, January 15, 2026

अवैध कॉलोनियों पर कांग्रेस का कड़ा प्रहार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिस्टम की खामियों और मिलीभगत से लुट रही गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों की जीवनभर की बचत : जितेंद्र मुदलियार

राजनांदगांव। नगर निगम सीमा अंतर्गत तेजी से फल-फूल रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार 13 जनवरी को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध कॉलोनियों के निर्माण में संलिप्त कॉलोनाइजरों, अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि शहर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। नगर निगम, राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की गंभीर लापरवाही और कथित मिलीभगत के चलते भूमाफिया खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनियां खड़ी कर रहे हैं। इन अवैध गतिविधियों से शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जीवनभर की पूंजी दांव पर लग रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में भाजपा से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोग अवैध कॉलोनियों के जरिये आम नागरिकों को ठग रहे हैं। अनुमति प्राप्त बताकर भूखंड बेचे जा रहे हैं, लेकिन बाद में भवन अनुज्ञा, नामांतरण और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परिवार वर्षों तक दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं। मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान झेलना इन परिवारों की नियति बनती जा रही है।

मुदलियार ने मांग की कि नागरिकों के हित में अवैध कॉलोनियों की लोकेशन और भूमि मालिकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं, ताकि लोग भ्रमित होकर अपनी गाढ़ी कमाई न गंवाएं। नगर निवेश और राजस्व विभाग के जिन अधिकारियों की निगरानी या संरक्षण में यह अवैध कार्य हुआ है, उनकी संलिप्तता की जांच कर शासन को राजस्व क्षति पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाए।

नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्‍ले ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर दोषी पाए गए कॉलोनाइजरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं। रेरा से अप्रूव्ड कॉलोनियों की भी जांच हो, जहां अनुमति से अधिक रकबे में कॉलोनी विकसित कर नियमों का उल्लंघन किया गया है। साथ ही अवैध कॉलोनियों में नियमों के विरुद्ध भवन अनुज्ञा जारी करने वाले और अवैध रूप से कॉलोनियों का नियमितीकरण कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने वाले नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेसियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी नगर निवेश, राजस्‍व और निगम अधिकारियों के खिलाफ व्‍यापक मोर्चा खोला जाएगा। अवैध कॉलोनाइजरों और उन्‍हें मनमानी करने देने वाले मातहतों को बख्‍शा नहीं जाना चाहिए।

इस दौरान पीसीसी प्रवक्‍ता रुपेश दुबे, स.महासचिव डॉ आफताब आलम, कुलबीर छाबड़ा, राकेश जोशी, अशोक पंजवानी, हरिनारायण गुप्‍ता, डॉ अरुण देवांगन, राजा तिवारी, राजेश गुप्‍ता चंपू, राजिक सोलंकी, वीरेंद्र चंद्राकर, सूरज शर्मा, मोहनीश धनकर, लक्ष्‍मण साहू, राकेश देवांगन, मोहन साहू, देवेश वैष्‍णव, राजा यादव, संदीप सोनी, अभिमन्‍यू मिश्रा, चेतन सिन्‍हा, राकेश चंद्राकर, बंटी महाराज, नेमचंद साहू, सोनू धनकर, राधेश्‍याम, निशु गुप्‍ता, संगीता साहू, खैरुनिशा बानो, रीना पटेल, फराह खान, चिंटू शर्मा, ललित कुमरे, मोहित साहू सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें