Saturday, January 17, 2026

साइंस कॉलेज में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ का संदेश लेकर दौड़ेंगे युवा

दुर्ग। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर साइंस कॉलेज दुर्ग के विद्यार्थी न केवल दौड़ते नजर आएंगे, बल्कि शहरवासियों को ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा’ का सशक्त संदेश भी देंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) साइंस कॉलेज इकाई द्वारा 12 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले युवा उत्सव एवं मैराथन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में ABVP इकाई अध्यक्ष निमिष देवांगन, नगर मंत्री गजानंद साहू, नगर सह मंत्री कुणाल साहू एवं कैंपस मंत्री लीना साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा साइंस कॉलेज से राजेंद्र पार्क तक निर्धारित मैराथन रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का योजना की गई।
हेलमेट अनिवार्यता का संदेश

ABVP के खेलो भारत प्रमुख रौनक देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मैराथन 12 जनवरी को सुबह 8 बजे साइंस कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर राजेंद्र पार्क तक जाएगी एवं पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में हेलमेट पहनने, यातायात नियमों के पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जागरूकता पैदा करना है मैराथन के सामने बाइक चालक हेलमेट पहन कर मैराथन का नेतृत्व भी करेंगे।

ABVP का मानना है कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है और युवा वर्ग इसके सबसे प्रभावी संवाहक बन सकते हैं।
निमिष देवांगन (ABVP इकाई अध्यक्ष ) ने कहा :
“स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित होकर ABVP विद्यार्थीयो को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की बढ़ती मौतें चिंता का विषय हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी को आयोजित मैराथन के माध्यम से हम ‘हेलमेट पहनें, यातायात नियम अपनाएं और जीवन बचाएं’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।”

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें