Saturday, January 17, 2026

विधायक रिकेश ने पूजन कर शुरू करवाया 1.84 करोड़ की नाली निर्माण कार्य, जुनवानी कोहका कुरूद में हर्ष की लहर

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत जुनवानी से अवंती बाई कोहका होते हुए कुरूद तक नाली निर्माण कार्य का विधायक रिकेश सेन ने आज कृपाल नगर में भूमिपूजन किया। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में 1.84 करोड़ रूपये की लागत से लगभग पौने 3 किलोमीटर तक नाली निर्माण होना है। इस कार्य शुभारंभ आज भूमिपूजन बाद हो चुका है।

इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि जुवानी से कोसका और कुरूद में नाली निर्माण न होने से लोगों का बरसात के दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और पानी जमा होने से सड़कें भी जल्दी खराब हो जाती थीं। इस कार्य के होने से जल जमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। 1 करोड़ 84 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य में गुणवत्ता और निश्चित मापदंडों के अनुरूप समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश उन्होंने ठेका कंपनी और अधिकारियों को दिए हैं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें