Saturday, January 17, 2026

मेडिकल सर्विस सेंटर के द्वारा वार्ड 15, सिकोला बस्ती दुर्ग में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया…

दुर्ग। आज 28 दिसंबर 2025 को मेडिकल सर्विस सेंटर दुर्ग चैप्टर के द्वारा वार्ड 15, सिकोला बस्ती दुर्ग में सुबह 11से लेकर दोपहर 3 बजे तक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैंप में डॉक्टर वंदना ठाकुर एमडी मेडिसिन एंड न्यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर प्राची अरोरा जनरल फिजिशियन के द्वारा 140 से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया एवं निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया गया।

मेडिकल सर्विस सेंटर छत्तीसगढ़ की प्रभारी अनीता साहू ने बताया कि मेडिकल सर्विस सेंटर एक पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक-चिकित्सा स्वयंसेवी संगठन है। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े सभी चिकित्सा पद्धतियों और सभी श्रेणियों के स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है जो आपदा, संकट और स्वास्थ्य से वंचित लोगों के लिए पूरे देश भर में निशुल्क चिकित्सा शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन करता है। इसी कड़ी में आज का यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में दुर्ग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के अरोरा, एमडी मेडिसिन, डॉक्टर करुणा कश्यप स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रितेश वाल्मीकि शिशु रोग विशेषज्ञ एवं कई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का विशेष सहयोग रहा। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेडिकल सर्विस सेंटर दुर्ग चैप्टर प्रभारी अनीता साहू, ललिता, तिरित साहू, ओम प्रकाश, हर्षित कुमार, परमानंद साहू, नीतू साहू, राधा कौशल उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें