जब तक टावर निर्माण में मुआवजे का निराकरण न हो जाए तब तक निर्माण कार्य रोका जाये – छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन
भिलाई। हाई वोल्टेज के टावर निर्माण से प्रभावित दुर्ग और धमधा ब्लाक के किसानों की बैठक छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले दमोदा में रखी गई जिसमें दोनों ब्लाक के 5-6 गांव के किसान शामिल हुए, किसानों ने बताया कि सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना कुछ लोग कभी सर्वे और कभी कुछ अन्य बहाने से किसानों की सहमति के बिना ही खेतों में प्रवेश करते हैं पूछने पर भ्रमित करने वाले अस्पष्ट जवाब देते हैं जिससे किसानों में आक्रोश और आशंका है।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के नेतृत्व ने शासन प्रशासन और ट्रांसमिशन कंपनी को आगाह किया है कि जब तक मुआवजा का निर्धारण पूरी न हो जाए तब तक बिजली टावर का निर्माण रोका जाये।

बैठक में किसानों ने निर्णय लिया है कि पहले चरण में जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक के समक्ष न्यायसंगत मुआवजे की गोहार लगायेंगे, मांग पूरी नहीं हुई तो दूसरे चरण में सांसद और संभाग आयुक्त को समक्ष अपनी व्यथा रखेंगे।
आगामी 18 जनवरी को मुआवजा प्रभावित किसानों की जिला स्तरीय बैठक चंदखुरी में रखी गई है किसानों ने बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है। दमोदा में आयोजित आज की बैठक में आसपास के गांव से आधा सैकड़ा प्रभावित किसान शामिल हुए, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की ओर से सुमिरन गुप्ता, मनोज मिश्रा, दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष परमानंद यादव, दुर्ग जिला अध्यक्ष उत्तम चंद्राकर, संयोजक एड राजकुमार गुप्त के अलावा दुर्ग जनपद सदस्य ढालेश साहू ने किसानों का मार्गदर्शन किया।




