Saturday, January 17, 2026

केन्द्र के द्वारा जी राम जी कानून को लेकर आयोजित ग्राम सभा में कांग्रेस भाजपा को बेनकाब करेगी

कांग्रेस सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कानून बदलने के पीछे के उद्देश्य को जनता तक पहुंचायेगी

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी कांग्रेसजनों को ग्राम सभा में शामिल होकर सच्चाई सामने रखने कहा

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कानून संशोधन के कारण मजदूरों को होने वाले नुकसान पर जागरूकता अभियान चलायेगी। यह अभियान केन्द्र सरकार के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा को लेकर फैलाये जाने वाले भ्रम के विरोध में होगा। केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से पहले देश के प्रत्येक गांव में ग्राम सभाएं आयोजित करने की योजना बनाई है, उद्देश्य जी-राम-जी अधिनियम के बारे में लोगों को बताना है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि इन ग्राम सभाओं का उपयोग ग्रामीण मजदूरों और लाभार्थियों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है, जिसमें इस कानून को गरीब-हितैषी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में यह पहले के कानूनी ढांचे मनरेगा के तहत ग्रामीण भारत को प्राप्त काम के गारंटीशुदा अधिकार को छीन लेता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुनियोजित तरीके से ग्रामीण रोजगार की मांग-आधारित प्रकृति को कमजोर किया है, काम की कानूनी गारंटी को समाप्त किया है, और जिम्मेदारी को विवेकाधीन आवंटनों तथा कार्यपालिका के निर्णयों पर डाल दिया है। यह करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला है और स्वतंत्र भारत की सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक को कमजोर करने का प्रयास है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिला/शहर, नगर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों सहित मोर्चा संगठन/प्रकोश्ठ-विभाग के प्रदेष अध्यक्षों को निर्देष दिया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा अग्रिम संगठनों को संगठित कर आगामी ग्राम सभाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है कि केन्द्र की सच्चाई जनता तक पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से यह समझाना चाहिए कि कैसे भाजपा सरकार ने मजदूरों के रोजगार के गारंटीशुदा अधिकार को छीन लिया है, अधिकार-आधारित कार्यक्रम को बजट-नियंत्रित योजना में बदल दिया है, और ग्रामीण परिवारों को अधिक असुरक्षा की स्थिति में डाल दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारी भागीदारी का उद्देश्य तथ्यों के साथ गलत सूचना का मुकाबला करना, ग्रामीण मजदूरों के साथ खड़े रहना, तथा काम के कानूनी अधिकार, सामाजिक न्याय और श्रम की गरिमा के प्रति कांग्रेस पार्टी की अडिग प्रतिबद्धता को दोहराना होना चाहिए।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें