दुर्ग। ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरई में भगत सिंग एकेडमी कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्राम वासी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर खेल का विधिवत् शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेलभावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने कहा।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित बनाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जो मिट्टी में जुड़ा है जो संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। हमारी सरकार निरंतर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। ,
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेस्वर (राजू) यादव, पूर्व जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, नरेंद्र देशमुख, संतोष सिन्हा गुरू, समाज सेवी महेंद्र सिन्हा, व समस्त खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।





