भिलाई। मोची मोहल्ले में भाई ने भाई को मारा चाकू गंभीर रूप से घायल भाई विजय कोलते का लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में इलाज जारी है विवाह समारोह के दौरान शराब के नशे में दो भाई देखते ही देखते आपस में विवाद करते हुए अजय कोलते ने भाई विजय कोलते के पेट में चाकू घोंप दिया घायल विजय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज जारी है सूचना मिलते ही छावनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वारदात के बाद भाग रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया घटना रात्रि 09:30 बजे की बताई जाती है।
BHILAI BREAKING:- छावनी थाना क्षेत्र में आज लम्बे समय के बाद शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना…




