भिलाई। आईआईटी भिलाई में आयोजित सस्टेनेबल इंडिया के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश विदेश से आए विद्वानों व वक्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने उल्लेखनीय सामाजिक प्रभाव के लिए डॉ.सोनाली चक्रवर्ती को ग्लोबल प्रोग्रेस अवार्ड के तहत यह सम्मान प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि डॉ.सोनाली चक्रवर्ती गत 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता, पर्यावरण, नशा मुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है व समाज को एक सकारात्मक बदलाव देने के लिए प्रयासरत है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में 20 और 21 दिसंबर को सस्टेनेबल इंडिया के विजन को साकार करने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस चल रहा है। सस्टेनेबल इंडिया और द प्रोग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में अरविंदो योगा एंड नॉलेज फाऊंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक टेक्नोलॉजी और रिसर्च को मानवीय चेतना से जोड़ते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट के नए आयाम स्थापित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव थे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लेने यंग मैनेजिंग डायरेक्टर सीपीजी सिग्नेचर,सिंगापुर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थीं। सम्मेलन में डायरेक्ट एन आई टी रायपुर प्रोफेसर व रामना राव, डायरेक्टर बीएसबीके ग्रुप मनीष गुप्ता, डायरेक्टर पर्सनल साउथ कोल फील्ड्स लिमिटेड बिरंचि दास, वाइस प्रेसिडेंट सीपीजी सिग्नेचर सिंगापुर जोआन चिया जैसे विशिष्ट अतिथियों ने अपनी विशेषज्ञता साझा की।

सस्टेनेबल इंडिया के एडवाइजर डॉ. समरेंद्र मोहन घोष ने बताया कि इसमें टेक्निकल सेशंस, रिसर्च प्रेजेंटेशन और पैनल डिस्कशन से ग्रीन टेक्नोलॉजी और इंटीग्रल डिजाइन पर विचार विमर्श होगा। साथ ही इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ से डॉ.सोनाली चक्रवर्ती को सोशल इंपैक्ट के लिए सम्मानित किया गया।




