नशामुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षण व सामाजिक
संस्थानों में शपथ कार्यक्रम,
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”) खैरागढ़ : प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है।। इसी क्रम में कार्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा द पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए।। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 06 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें 02 बैटरी चलित ट्राई सायकल, 02 हस्त चलित ट्राई सायकल तथा 02 वैशाखी शामिल हैं।।

इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों को दैनिक आवागमन, रोजगार एवं सामाजिक गतिविधियों में आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।। उपकरण पाकर हितग्राहियों ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।। इसी अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज में नशा उन्मूलन के प्रति व्यापक जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशामुक्ति का संकल्प एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।। इस कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, डाइट संस्थान, गायत्री परिवार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।।

शपथ के माध्यम से उपस्थितजनों ने स्वयं नशा न करने, अपने परिवार व समाज को नशे से दूर रखने तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साथ ही युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने एवं नशा मुक्ति के लिए निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।।
कार्यक्रमों के माध्यम से सुशासन सप्ताह की थीम “प्रशासन गांव की ओर” को सार्थक करते हुए शासन की समावेशी, संवेदनशील एवं उत्तरदायी प्रशासन व्यवस्था का परिचय दिया गया। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।।




