Saturday, January 17, 2026

जरूरत मंद विद्यार्थियों को कैम्प स्कूल में सर्व समाज कल्याण समिति ने सहयोग राशि प्रदान की, इंद्रजीत छोटू ने बढ़ाया हाथ

भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ के पहल पर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केम्प 2 भिलाई के 11 ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को जिनके किसी के माता, किसीके पिता या किसी के माता पिता दोनों इस दुनिया में अब नहीं है उन्हें सर्व समाज कल्याण समिति भिलाई के द्वारा कुल 60800 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।

इस दौरान सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष जोगा राव, शाहनवाज़ कुरैशी, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह ‘निम्मे’, रमन राव, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, वाजिद अंसारी, रमन सारथी, गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा एवं सोम सिंह, डॉ हरजिंदत सिंह, स्कुल के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें