Saturday, January 17, 2026

गुरु घासीदास की जयंती पर सर्व समाज कल्याण के पदाधिकारियों ने बाबा को किया नमन

भिलाई। महान संत एवं समाज सुधारक, सतनाम पंथ के प्रवर्तक परमपूज्य गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के अवसर पर गुरु घासीदास संस्कृति भवन एवं मंदिर विकास तथा कल्याण समिति, शिवाजी नगर खुर्सीपार द्वारा आयोजित महोत्सव में, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ अस्वस्थता के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और समाजजनों को इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ का संदेश, बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय, सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष जोगा राव, श शाहनवाज़ कुरैशी एवं अनिल चौधरी, निर्मल सिंह ‘निम्मे’, रमन राव, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, वाजिद अंसारी, रमन सारथी, गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा व सोम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें