Thursday, January 15, 2026

सोमनी पुलिस ने खेत से केबल तार, पानी मोटर पंप, झटका मशीन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

राजनांदगांव। थाना सोमनी जिला राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटेरी एवं ग्राम ईरा में ग्रमीणो द्वारा दिनांक 09 दिसंबर से 12 दिसंबर के मध्य ग्राम खुटेरी ईरा खार से 15 किसानो के खेत से 01 नग सबमर्सिबल पंप, 2 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर तथा करीबन 2 हजार मीटर लंबा केबल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना सोमनी में दर्ज कराए थे, जिसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम् वरिष्ठ कार्यालय को दिया गया, बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा।

(भा0पु0से0) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर मुखबीर एवं तकनीकी साइबर सेल के सहयोग से संदेही तीरथ कुमार साहू पिता स्व0 सागर साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड नं0 32 बैगापारा के पास लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर 9दिसंबर के दरम्यानी रात्रि एवं दिनांक 11 दिसंबर मे अपने दोस्त दुर्लभ देवार व अन्य सहयोगी एवं नाबालिगों के साथ ग्राम खुटेरी एवं ईरा खार मे केबल तार, सबमर्सिबल पंप, पानी मोटर को चोरी करना बताया, आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग स्कूटी तथा चोरी की 100 फीट केबल को जप्त किया गया है। आरोपी तीरथ कुमार साहू एवं नाबालिक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

           उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, उनि बलदाउ चंद्राकर, सउनि राजू मेश्राम, प्र0आर0 चंद्रभूषण सिन्हा, डूलेश्वर साहू, भूपेंद्र कोंचे, आर0 लीलाराम साहू, तुषार मरकाम, दिनेश वर्मा, विनोद महिलांगे, मनोज ठाकुर, लवण तारम एवं थाना स्टाफ सोमनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें