Thursday, January 15, 2026

भिलाई की रिचा सेन को उच्च शिक्षा मंत्री ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा, ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग पर शोध

भिलाई नगर। भारती यूनिवर्सिटी दुर्ग में आज रिचा सेन को उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी विषय से विद्यावाचस्पति (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि हासिल की है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नीरिचा ने नगर पालिका ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग एक कुशल भारी धातु जैवअवशोषक के रूप में शीर्षक से डॉक्टर श्वेता एन के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें