Thursday, January 15, 2026

सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के तत्वावधान में आयोजित एकीकृत राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन मनसा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भिलाई की मेजबानी में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की महिला व पुरूष टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जि.पं. दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसा शैक्षणिक समूह के निदेशक संजीव सक्सेना, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना, प्राचार्य डॉ. एस. मन्मद राव, पर्यवेक्षक पूर्व लेफ्टिनेंट केपी यादव वरि. खेल अधिकारी सीएसआईटी दुर्ग, विवि टीम चयनकर्ता वरि. हैंडबॉल कोच एस. प्रभाष व कोच सुश्री ए. प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से पारंपरिक दीपप्रज्वलन व राजकीय गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का संचालन आयोजन सचिव एवं वरि. खेल अधिकारी डॉ. मेजर सिंह द्वारा किया गया। मैदान पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, कोच एवं बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति, गति, रणनीति और टीम समन्वय का शानदार परिचय दिया।
पुरुष वर्ग के विजेता जीईसी रायपुर व उपविजेता बीआईटी दुर्ग की टीम तथा महिला वर्ग की विजेता आरसीईटी आर1 भिलाई व उपविजेता जीईसी रायपुर की टीम रही।
विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रभारी विश्वविद्यालय खेल विभाग किशोर कुमार भारद्वाज द्वारा आकर्षक ट्रॉफी एवं स्वर्ण व रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सरस्वती बंजारे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा-
“हैंडबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि गति, रणनीति और टीमवर्क का सशक्त संगम है। यह युवाओं को कठिन परिस्थितियों में संतुलन, धैर्य और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। खिलाड़ियों ने जिस अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक संजीव सक्सेना ने कहा-
“छत्तीसगढ़ के युवा खेलों में शानदार संभावनाएँ रखते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे ऐसे मंच खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मनसा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का यह सफल आयोजन तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत बनाता है।”

प्रभारी विश्वविद्यालय खेल विभाग भारद्वाज ने महाविद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि-
“खेल स्वास्थ्य, अनुशासन और नेतृत्व का आधार है। ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़ रही है बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीमवर्क भी विकसित हो रहा है।”

विश्वविद्यालय हैंडबॉल टीम का चयन-
अखिल भारतीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय की आधिकारिक टीम का चयन भी इसी प्रतियोगिता के दौरान किया गया।
चयनकर्ताओं ने मुख्य टीम हेतु 12-12 एवं प्रतिक्षा सूची हेतु 5-5 नामों पर मुहर लगाकर बंद लिफाफे में विश्वविद्यालय को भेज दी है, जिन्हें आगामी अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

बीआईटी दुर्ग के वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव ने बताया एकीकृत राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का उत्कृष्ट मंच बना, बल्कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को नई दिशा देने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। प्रतियोगिता के सफल समापन पर महाविद्यालय परिवार एवं विश्वविद्यालय खेल विभाग ने सभी टीमों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें