Saturday, January 17, 2026

नक्सल उन्मूलन अभियान को राजनांदगांव रेंज में मिली बड़ी सफलता

लमरा जंगल में दो स्थानों से भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद

राजनांदगांव। राजनांदगांव रेंज में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे व्यापक और सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। विगत दिनांक 8 दिसंबर को एमएमसी जोन के 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। जिनसे पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बकरकट्टा अंतर्गत लमरा जंगल में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा डम्प छुपाकर रखने की जानकारी दी गई सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया और दो अलग-अलग स्थानों में मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे नक्सलियों की भारी डम्प में हथियारों, विस्फोटकों और दैनिक उपयोग की सामग्रियों का बड़ा जखीरा मिला।

बरामद सामग्री :-
इंसास एलएमजी रायफल – 01 नग, 303 रायफल – 02 नग (58 जिंदा राउंड), 12 बोर गन – 01 नग (25 राउंड), बीजीएल – 01 नग (05 सेल में 04 जिंदा एवं 01 खाली), वर्दी कपड़े – 02 सेट, पोच – 02 नग, पिट्ठू – 02 नग, तिरपाल, मेडिकल सामग्री, नक्सली सहित्य एवं अन्य सामग्री।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें