Sunday, January 18, 2026

यूथ सिख सेवा समिति ने जरूरतमंद बहनों के विवाह के लिए दिया सहयोग

भिलाई। इंद्रजीत की पहल अब रंग लाने लगी है भिलाई।नेहरू नगर गुरुद्वारा भिलाई में यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह के पहल पर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई द्वारा एक जरूरतमंद बहन के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की पहल पर बहन को सिलाई मशीन, 5100 रुपये की नगद राशि तथा लावा फेरी की रस्म के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता सप्रेम भेंट की गई।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह , कोषाध्यक्ष मलकित सिंह, तथा समिति के सदस्य निर्मल सिंह निम्मे, जोगा राव, शाहनवाज कुरैशी, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, इंद्रजीत सिंह चिंटू सहित परिवारजन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें